रहागिरी
समय: 6:00 AM – 9:00 AM
इसमें तीन घंटे के लिए खुद को भूलकर ज़िंदगी को बिंदास तरीके से जीना है। इसके तहत गीत, संगीत, नाटक, पेंटिंग , आर्ट एंड क्राफ्ट, खेल, योगा , साइकलिंग स्केटिंग खो खो ,कबड्डी , बैडमिंटन व सभी उम्र के बच्चो , पुरुष एवं महिलाओ के लिए मनोरंजक गतिविधियों का मेला लगता है। राहगीरी जीने का नया तराना है, जिसमें लोग सड़क पर मर्जी से खेल सकते हैं, नाच सकते हैं, योग कर सकते हैं। मंच पर प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। जिन्हें बस देखना है तो वे दूसरों को देखकर खुश हो सकते हैं। यहां आकर बुजुर्ग अपनी युवावस्था में लौटने लगते हैं। इसमें एक और खास बात, यहां मंच पर जो कार्यक्रम होते हैं उनकी न तो कोई फीस होती है न ही परिणाम घोषित किये जाते हैं। अत: न हारने का डर होता है और न जीत कर दूसरों पर रौब जमाने का मौका मिलता है। बस सबकुछ बराबर होता है।
जियो खुल के फिट पानीपत
राहगिरी पानीपत